रिषिकेष, अगस्त 5 -- हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ने स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन स्वरूप किट वितरित की गई। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभी से प्लास्टिक फ्री स्वतंत्रता दिवस मनाने का आह्वान किया। मंगलवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने भारत सरकार के हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि निकाय की ओर से हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान हर्षोल्लास व सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री मनाया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों एवं जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए हर घर स्वच्छता हेतु प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वोकल फॉर लोकल थीम पर स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तिरंगा मेला आ...