लखनऊ, जुलाई 10 -- पारा के रिहायशी इलाके में चल रही प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्टरी में बुधवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय फैक्टरी में कोई मौजूद नहीं था। ग्रामीणों की सूचना दमकल की छह गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पारा के हंसखेड़ा में पुरानी व नई काशीराम कॉलोनी के बीच अवधेश यादव का प्लाट लेकर क्षेत्र के ही विक्रमनगर के पवन चौरसिया पत्नी के नाम यह फैक्टरी रिहायशी इलाके में चलाते हैं। लपटें देखकर ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। पहले आलमबाग से पहुंची दो गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग का दायरा बढ़ते देख चौक से दो, सरोजनीनगर व हजरतगंज एक-एक दमकल टीम को बुलाया गया। आग बुझाने में टीमों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। दो घंटों की मेहनत के बाद...