भभुआ, जुलाई 4 -- किसानों की करीब दस एकड़ भूमि प्रभावित, वर्षों से बनी है समस्या खेत की जुताई करने पर जमीन के अंदर से निकलने लगता है प्लास्टिक (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा के दुकानदारों की दुकान व स्थानीय लोगों के घरों से निकलने वाले प्लास्टिक को नाली में फेंकने से खेती योग्य जमीन बंजर बनने लगी है। नाली में फेंका गया प्लास्टिक बारिश होने पर खेतों में फैल जाता है। जब बारिश होती है, तब मिट्टी के बहाव से प्लास्टिक उसके अंदर दब जाता है। जब किसान खेत की जुताई करते हैं, तब दो-तीन फुट अंदर तक से प्लास्टिक निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में पूंजी लगाने के बाद भी उपज अच्छी नहीं हो पाती है। किसानों इंद्रदेव सिंह, करमेल खरवार, विपिन खरवार, गोविंद यादव, रामसूरत यादव आदि ने बताया कि हमलोगों के खेत में प्लास्टिक दबे होने के कारण उप...