नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बवाना इलाके में शनिवार सुबह प्लास्टिक प्लेट बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कुछ देर बाद एक के बाद एक कई धमाके होने से फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत ढह गई। गनीमत रही कि सुबह का वक्त होने के कारण सिर्फ तीन ही कर्मचारी फैक्टरी में मौजूद थे, जो समय रहते बाहर निकल गए थे। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की 24 गाड़ियां ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फायर निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 4 बजकर 48 मिनट पर बवाना डीएसआईडीसी जे ब्लॉक सेक्टर-2 स्थित एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बाद में आग की भयाव...