छपरा, जून 5 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो. प्रर्मेंद्र कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का विषय प्लास्टिक प्रदूषण को कैसे खत्म किया जाए था। कार्यक्रम का आयोजन रिसर्च व डेवलपमेंट सेल के तत्वावधान में किया गया।मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद कुमार नाग ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण क्या है, यह हमारे जीवन में क्यों महत्वपूर्ण बन गया है और अब यह कैसे एक बड़ी चुनौती का रूप ले चुका है। उन्होंने इसके दुष्परिणामों और समाधान के उपायों पर भी प्रकाश डाला।कुलपति प्रो. बाजपेई ने भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा की चर्चा करते हुए बताया कि यह हमें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कैसे प्...