जहानाबाद, जून 5 -- जहानाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 22 मई से 5 जून तक चलाए गए 'प्लास्टिक प्रदूषण समाप्ति अभियान का गुरुवार को समापन हो गया। यह अभियान जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के मार्गदर्शन एवं निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) लेखा, प्रशासन एवं स्व-नियोजन डॉ. रोहित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विभागीय निदेशों के आलोक में संचालित किया गया था। समापन दिवस पर जिले के सभी पंचायतों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही, चिन्हित स्थलों पर वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक मुक्त समाज की शपथ भी दिलाई गई। अभियान के दौरान एकत्रित प्लास्टिक कचरे में से लगभग 3 टन वेस्ट को प्रखंड हुलासगंज स्थित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में प्रोसेस किया गया। इस अभियान का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जन-जागरू...