नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्रों में हवा के जरिए प्लास्टिक प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों के खिलाफ राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने सख्त रुख अपनाया है। एनजीटी ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की रिपोर्ट के आधार पर पाया कि 17 औद्योगिक इकाइयां तय नियमों का पालन नहीं कर रही थीं। जिसके बाद एनजीटी ने डीपीसीसी को सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए। डीपीसीसी ने हाल ही में अधिकरण के समक्ष अपनी रिपोर्ट दाखिल की। इस रिपोर्ट के मुताबिक, संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा कुल 34 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान प्रत्यक्ष रूप से प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों का निर्माण नहीं पाया गया, लेकिन नियमों के उल्लंघन के कई मामले सामने आए। जांच में पता चला कि 15 इकाइयां ...