बरेली, जून 5 -- बरेली। बरेली कॉलेज के एमएड सभागार में गुरुवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ। 21वीं शताब्दी के पर्यावरणीय मुद्दों व चुनौतियां विषय पर हो रहे सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से पर्यावरण वैज्ञानिक, शोधार्थी और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। विदेश से भी पर्यावरण वैज्ञानिक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हैं। इस दौरान पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त रखने के प्रयासों पर चिंतन किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण विज्ञान विभाग के हेड प्रो. एपी सिंह, डॉ जसपाल सिंह, डॉ. गौरव भूषण, डॉ. अनामिका अग्रवाल, डॉ. निष्ठा सेठ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...