छपरा, जून 5 -- छपरा। गंगा सिंह महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट-1 के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा को संबोधित करते हुए प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना के निमित्त अपने पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने की आज महती आवश्यकता है। संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो आदित्य चंद्र झा, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ हरिमोहन पिंटू, डॉ राजेश कुमार मांझी, डॉ अतुल शुक्ला, डॉ राजेश कुमार, डॉ बशिष्ठ शर्मा, डॉ रुद्र नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की महत्तम उपस्थिति रही। गौतम स्थान रिविलगंज में फलदार पौधारोपण छपरा।पर्यावरण दिवस के अवसर पर हाईटेक डेवलपमेंट सोसाइटी ने गौतम स्थान रिविलगंज ...