मेरठ, अक्टूबर 9 -- सरधना। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को सामुदायिक सहभागिता गतिविधि के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त कैंपस अभियान आयोजित किया गया। संयोजक डॉ. आरसी पांडेय ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है और इसका समाधान तभी संभव है जब समाज स्थानीय स्तर पर जागरूक होकर पहल करे। डॉ. आरसी पांडेय ने आगे कहा कि हर विद्यार्थी अपने घर, विद्यालय में परिवर्तन का वाहक बन सकता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले, स्टील की बोतलें और पुन: उपयोग योग्य वस्तुओं का प्रयोग ही वास्तविक स्वच्छता का प्रतीक है। छात्रों ने अपने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से प्लास्टिक हटाओ, कैंपस को स्वच्छ बनाओ का संदेश दिया। कक्षा 8वीं के विद्यार्थी निधि यादव, आदित्य मौर्य, राशि हरोलिया, अवनी और तनु तथा कक्षा 7वीं की छात्राओं म...