देवघर, मई 23 -- - पूरे इलाके का होगा समुचित विकास देवीपुर,प्रतिनिधि। गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ.निशिकांत दुबे ने कहा कि देवीपुर प्लास्टिक पार्क भारत सरकार की योजना है। इसे भारत सरकार ने दिया है। जिस दिन प्लास्टिक पार्क चालू हो जाएगा, उस दिन 10 हजार को नौकरी मिलेगी। यहां कॉलेज बनेगा। केमिकल व टेक्निकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी। 3 साल से अलॉटमेंट नहीं हो रहा है। यहां के सभी गांवों के बेरोजगार को रोजगार मिलेगा। इलाके का पूरा एरिया डेवलप हो जाएगा। बावजूद चुनाव के समय कोई जात देखेगा, कोई पात तो कोई गोतिया देखता है। लोगों को पूछना चाहिए कि किसने क्या किया है। 5-6 महीने में दिल्ली से बेहतर सुविधाएं देवघर एम्स में मिलेंगी :- सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने एम्स निदेशक डॉ. सौरव वार्ष्णेय को बधाई देते हुए कहा कि आगामी 21 जून योग दिवस के अवसर पर एम्स में ...