आजमगढ़, अगस्त 12 -- आजमगढ़। पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बाद भी इस पर अंकुश लगाने को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है। नगर पालिका और नगर पंचायतों के ईओ से लेकर एसडीएम को छापेमारी कर प्लास्टिक के प्रयोग पर अंकुश लगाये जाने के निर्देश दिये गए हैं। इसके बाद भी अधिकारी शिथिलता बरत रहे हैं। जब भी शासन स्तर से अभियान चलता है तो अधिकारी छोटी-मोटी कार्रवाई कर अपने कर्त्यव्यों की इतिश्री कर लेते हैं। आज भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर धड़ल्ले के साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है और दुकानदार बेच भी रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...