अलीगढ़, जून 5 -- प्लास्टिक नहीं छोड़ रहा पीछा, 500 टन कचरे में 200 टन पॉलीथिन व प्लास्टिक विश्व पर्यावरण दिवस फोटो.. प्लास्टिक कचरे के निस्तारण पूरा नहीं, केवल ईंट बनाने का हो रहा काम बाजार में 50 माइक्रोन से नीचे की पालीथिन धड़ल्ले से बिक रही 60 माइक्रोन की पाॉलीथिन को सरकार ने किया का अनुमन्य हर हाथ में प्लास्टिक का थैला, कागज व जूट के थैलों का प्रयोग सीमित अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस पर इस बार थीम प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने की है। पॉलीथिन व प्लास्टिक के इस्तेमाल व बिक्री पर तमाम रोक लग चुकी है। लेकिन इसमें कमी नहीं आ रही है। महानगर में रोजाना उठने वाले कूड़े की रिपोर्ट बता रही है कि हर व्यक्ति पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहा है। सरकारी दफ्तर से लेकर बाजार व घर सब जगह प्लास्टिक व पॉलीथिन का कब्जा है। नगर निगम पिछले एक साल ...