नोएडा, फरवरी 15 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-2 स्थित प्लास्टिक दाने से रैपर बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने 15 गाड़ियों की मदद से करीब पांच घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार रात 2:53 बजे सती पॉलीप्लास्ट फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। शुरुआत में दमकल विभाग की टीम पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। इसके बाद कुल 15 वाहनों को मौके पर बुलाया गया और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। दो दमकल वाहन गाजियाबाद से बुलाए गए। अधिकारियों ने बताया कि जब आग लगी थी तो सारे कर्मचारी बाहर निकल गए थे। आग कं...