गाजीपुर, जनवरी 22 -- सैदपुर। हिन्दू जनजागृति समिति, सैदपुर इकाई ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्लास्टिक तिरंगे झंडे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सैदपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर शब्बनवाड और क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी को ज्ञापन सौंपा। समिति ने 'राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971' का हवाला देते हुए प्लास्टिक झंडों की बिक्री पर रोक लगाने की सख्त अपील की। सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर आम जनता में गौरव की भावना होती है, लेकिन प्लास्टिक के तिरंगे इस्तेमाल के बाद सड़क, नाले और कचरे में फटे हुए पड़े मिलते हैं, जो भारतीय ध्वज संहिता का उल्लंघन होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। समिति ने उच्चाधिकारियों से अपने स्तर पर ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। इस अवसर पर समिति के गोपाल...