भागलपुर, जुलाई 13 -- जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय में शनिवार को पेपर बैग दिवस के अवसर पर छात्रों को जागरूक किया गया। जिसमें ईको क्लब के सदस्यों ने पेपर बैग का निर्माण कर प्लास्टिक बैग पर रोक लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्लास्टिक बैग को ना, कागज़ बैग को हां, का नारा लगाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को कागज बैग दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य प्लास्टिक बैग को कम करना और कागज़ बैग को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...