मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम की ओर से नगर के विभिन्न बाजारों में शुक्रवार को दूसरे दिन स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाए गए सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान में मुकेरी बाजार खोया मंडी, मुकेरी बाजार, गुड़हट्टी चौराहा पर कई दुकानों पर प्लास्टिक पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया। अभियान के दौरान 10 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही सड़क की पटरी पर किए गए अवैध अतिक्रमण हो हटाने की चेतावनी दी गई। इस दौरान एसबीएम प्रबंधक संजय कुमार सिंह, सीएसआई मनोज सेठ, तनिष्क गुप्ता, सौरभ, मनीष आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...