नई दिल्ली, फरवरी 28 -- स्कूल हो या ऑफिस, ज्यादातर लोग प्लास्टिक के लंच बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं। रंग-बिरंगे ये कंटेनर देखने में काफी सुंदर होते हैं और इनके टूटने या खोने का भी ज्यादा डर नहीं होता। हालांकि नया-नया लंच बॉक्स कुछ दिनों तक तो बिल्कुल सही रहता है लेकिन थोड़े इस्तेमाल के बाद ही इसमें अचार और सब्जी के पीले दाग लग जाते हैं। इससे लंच बॉक्स में एक अजीब सी बदबू भी आने लगती है। अब स्क्रब से रगड़ने पर भी ये दाग जाते नहीं और ज्यादा रगड़ने से लंच बॉक्स में स्क्रैच भी आने लगते हैं। अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम हो रही है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी आसान किचन टिप्स ले कर आए हैं, जिनकी मदद से आप चुटकियों में अपने पीले बदबूदार लंच बॉक्स को क्लीन कर पाएंगे।डिशवॉश लिक्विड में करें सोक बिना रगड़े लंच बॉक्स के दाग और बदबू दूर करने के लिए आप डिशव...