बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 21 वीं वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग अफसर करनल देवाशीष सिंह के निर्देश पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें एसके के अलावा दास पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की लोगों से अपील की एवं इसके प्रयोग से होने वाले नुकसान बताये। प्रधानाचार्य डॉ. संदीप भारती ने स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कैप्टन डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कैडेट्स को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। एनसीसी अधिकारी कैप्टन विजय कुमार गौतम, राधेश्याम शर्मा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...