रुडकी, जनवरी 2 -- मंगलौर। प्लास्टिक के पैकिंग बैग बनाने वाली एक फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। फायर की छह से अधिक गाड़ियों ने पुलिस की मदद से आग बुझाई। इस बीच लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।प्लास्टिक की विभिन्न वस्तुएं बनाने वाली फैक्ट्रियां ऐसे स्थानों पर चल रही हैं, जहां पर आपातकाल में फायर टैंकर भी नहीं पहुंच पाएगा। संकरी तथा तंग गलियों में चलने वाली इन फैक्ट्रियों में कभी कोई हादसा हो जाए तो आसपास के रिहायशी मकानों में रहने वाले लोगों की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...