अमरोहा, फरवरी 24 -- नगर के झकड़ी अड्डे के निकट राजीव सिंह के खाली प्लाट में रखे प्लास्टिक के पाइपों में रविवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल के पहुंचने तक पाइप जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, माना जा रहा है कि खाली पड़े बराबर के दूसरे प्लाट में किसी व्यक्ति द्वारा जलती बीड़ी फेंकने की वजह से आग लगी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि एक ठेकेदार के द्वारा गांवों में टंकी निर्माण कार्य में इन पाइपों को लगाया जा रहा था। ठेकेदार को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। अभी इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...