चक्रधरपुर, जून 5 -- चक्रधरपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्सड हायर सेकंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम चक्रधरपुर के कैंपस 2 में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव शीर्षक पर पेंटिंग और निबंध लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर एक लघु संगीत नाटिका प्रस्तुत कर समाज में प्लास्टिक का उपयोग न करने अथवा काफी कम करने का संदेश दिया गया। इसके अलावा छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के संग स्कूल परिसर में पौधारोपण किया एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए स्वच्छ भारत, हरित भारत की शपथ ली । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक कृष्ण विश्वकर्मा, डी नायक, ए एन कुमार, एस राय, एस के सिंह, एस सरकार,सेवानिवृत शिक्षक पी के दास एवं बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे, एनसीसी के कैडेट शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...