कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। ग्रामीण इलाकों के तालाबों को नया जीवन देने की कवायद दोबारा शुरू हुई है। प्लास्टिक कचरा की वजह से तालाबों के पानी का रिसाव नहीं हो पा रहा है। इससे तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं। प्लास्टिक कचरे से तालाबों को बचाने के लिए अब नालियों में स्क्रीन जाली लगवाई जाएगी, ताकि तालाबों तक प्लास्टिक का कचरा न पहुंचने पाए। जिले में कुल 451 ग्राम पंचायतें हैं। इन ग्राम पंचायतों के अधिकतर तालाबों में लोग जागरूकता के अभाव में प्लास्टिक का कचरा फेंकते हैं। पालीथीन, रैपर, प्लास्टिक की बोतल आदि लोग फेंक देते हैं। नालियों के रास्ते यह कचरा तालाब में पहुंच जाता है। इस प्लास्टिक कचरे की वजह से तालाबों का पानी नीचे की ओर रिसाव नहीं हो रहा है। पानी का रिसाव न होने की वजह से तालाबों का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। पानी रुक जाने की वज...