बुलंदशहर, जून 27 -- सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग से लाखों का सामान जल राख हो गया। दमकल कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। नगर के हलवाई वाली गली निवासी देश भूषण ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में उनकी एसएन पॉलीमर के नाम से प्लास्टिक का सामान बनाने की कंपनी है। चार नंबर कट के पास उनका गोदाम है। गुरुवार की सुबह करीब छह बजे गोदाम के बाहर चाय की दुकान चलाने वाले ने गोदाम से घुआं उठने की सूचना दी। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो गोदाम में आग लगी हुई थी। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। बताया कि गोदाम में कोई कर्मचारी कार्य नहीं करता है। केवल गार्ड रहता है। सुबह के समय वह भी घूमने के लिए गया हुआ था। आग से गोदाम में रखे सामान,मशीन और भवन के क्षतिग्रस्त होने से लाखों का नुकसान हो...