लखनऊ, मार्च 8 -- - सिपेट की ओर से तीन दिवसीय 16वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस की शुरुआत हुई लखनऊ, संवाददाता। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) की ओर से 16वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि पद्म पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग के सही तरीके के बारे में हर किसी को जानने की जरुरत है। किसी चीज को हटाया तो नहीं जा सकता है। हर चीज के दो पहलू होते हैं। प्लास्टिक यदि किसी के लिए खराब है तो उनके लिए बहुत जरूरी है जिनके घर की छत बारिश में टपकती है। सिपेट की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर के एक होटल में तीन दिवसीय 16वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में प्रगति और विकसित भारत को लेकर शनिवार को शुरू हुई। मुख्य अतिथि हिमालयन एनवायरनमेंटल स्टडीज एंड कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन की संस...