गुड़गांव, नवम्बर 1 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम मानेसर ने फैसला लिया है कि खुले में कूड़ा डालने वालों और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों का ऑनलाइन चालान किया जाएगा। इस योजना को नगर निगम ने आईडीएफसी बैंक के साथ मिलकर शुरू किया है। इसके तहत निगम को 30 प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें प्रदान की गई हैं। आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती किए गए 30 सहायक सफाई निरीक्षकों को ये मशीनें आवंटित की गई हैं। उन्हें इसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है। ये निरीक्षक इन पीओएस मशीनों का उपयोग करते हुए खुले में कूड़ा डालने, पॉलीथिन का इस्तेमाल करने, कबाड़ में आग लगाने, खुले में एसटीपी का पानी डालने वालों पर ऑनलाइन चालान करेंगे। मौके पर किया जा सकेगा भुगतान चालान का भुगतान मौके पर ही कैश, यूपीआई या कार्ड के माध...