लखनऊ, सितम्बर 6 -- सरोजनीनगर। बंथरा इलाके में शनिवार को शिवपुरा गांव के जंगल में दो गायों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने गोकशी की आशंका जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय और एडीसीपी दक्षिणी रल्लापल्ली बसंथ कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। पशु चिकित्सा अधिकारी धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने जांच की। जांच में सामने आया कि दोनों गायों की मौत 10 दिन पहले प्लास्टिक की पन्नी खाने से हुई थी। शव जिस स्थान पर मिले, उसके पास एक ब्रेड कंपनी है। यह कंपनी प्लास्टिक की पन्नियों समेत अपना कचरा बाहर फेंक देती है। अनुमान है कि कचरे में मौजूद खाद्य पदार्थों के कारण गायों ने प्लास्टिक की पन्नियों को भी खा लिया। इससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानका...