लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भाजपा एमएलसी एवं उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि यूपी में बांस से निर्मित वस्तुओं के प्रयोग का चलन बढ़ाने का आदेश जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से शिल्प समाज के लिए बांस उपयोगी रहा है। बांस से बनी हुई टोकरियों का फलों, सब्जियों व अन्य सामान रखने के लिए उपयोग होता है और इसी उपयोगिता को ध्यान में रखकर शिल्प समाज बांस की टोकरियों का उत्पादन कर रहा है। मौजूदा परिवेश में बांस से कागज से लेकर प्लेट, ग्लास, लिफाफे, कैरी बैग व अन्य उपयोगी चीजों का निर्माण हो रहा है। साथ ही बांस से बने सामानों का प्रयोग करने से हमारा पर्यावरण भी संतुलित रहेगा और प्लास्टिक से होने से प...