नोएडा, अप्रैल 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक वन कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्टरी में आग लग गई। इससे फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। किसी तरह लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग की सूचना से फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर विभाग की दो गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर विभाग के मुताबिक फैक्टरी में आग लगने से कुछ सामान जला है। इस घट...