बागपत, जून 14 -- नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को प्लास्टिक प्रतिबंध 6.0 अभियान के अंतर्गत शहर की मुख्य मार्केट में पॉलीथिन जब्ती अभियान चलाया गया। इस दौरान पॉलीथिन, प्लास्टिक के गिलास, चम्मच आदि सामान जब्त किए गए। अभियान के दौरान पॉलीथिन का प्रयोग करते पाए जाने पर दो व्यापारियों अनिल कुमार और रामेश्वर दयाल का मौके पर ही चालान किया गया। साथ ही दुकानदारों और आम नागरिकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें कपड़े या जूट के थैले उपयोग करने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...