हरिद्वार, सितम्बर 21 -- राष्ट्रीय सेवा योजना गुरुकुल विवि इंजीनियरिंग इकाई ने रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण अभियान चलाया। हॉस्टल परिसर से लगभग 50 किलोग्राम प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रित किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक जैसे हानिकारक अपशिष्ट को कम करना और उसका सही प्रबंधन करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस प्रकार के अभियानों से युवा पीढ़ी स्वच्छ भारत निर्माण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। वार्डन डॉ. देवेंद्र सिंह और डॉ. संजय सिंह ने कहा कि यह पहल छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की भावना भी जागृत करती है। अभियान में 200 से अधिक छात्रों, जिनमें 50 एनएसएस स्वयंसेवक ...