मऊ, फरवरी 14 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कैंप कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को हुई। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत से एकत्रित प्लास्टिक का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए आए आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त एडीओ पंचायत को प्रधानमंत्री आवास के साथ ही साथ अनिवार्य रूप से वहां शौचालय बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। ओडीएफ प्लस ग्रामों में आरआरसी निर्माण की भौतिक प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिन ब्लॉकों में आरआरसी निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है, उन खंड विकास अधिकारियों को उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करन...