रुडकी, दिसम्बर 9 -- व्यापक हस्तशिल्प क्लस्टर विकास योजना के तहत माटी कला शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को माटी कला बोर्ड प्रशिक्षण केंद्र, रामनगर में किया गया। माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 दिनों तक चलेगा, जिसमें कर्मकारों को आधुनिक माटी उत्पादों का निर्माण सिखाया जाएगा। साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि तैयार उत्पादों को बाजार में कैसे उतारा जाए और बिक्री की प्रक्रिया कैसे बेहतर की जाए। रुड़की के रामनगर स्थित लिथो प्रेस ग्राउंड में कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) नई दिल्ली एवं जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शोभाराम प्रजापति ने किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ान...