बाराबंकी, अगस्त 6 -- बाराबंकी। शहर के सतरिख नाका चौराहे पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब थिनर के एक खाली नीले ड्रम से आग की लपटें उठने लगीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते पास ही दुकानदार आग की लपटों से बुरी तरह झुलकर छटपटाने लगा। आस पास के लोगों ने दौड़कर आग से घिरे दुकानदार को किसी तरह दूर किया। इसके बाद उसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय पहंुचाया। जहां इलाज चल रहा है। बताते हैं कि कानूनगोयना मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय राज कुमार गुप्ता की नाके के पास प्लास्टिक के खाली नीले ड्रम की दुकान है। जहां वे खाली ड्रम को बेचते हैं। रात में कुछ खाली ड्रम आए थे, जिसके ऊपरी हिस्से को राजकुमार आज इलेक्ट्रिक कटर से काट रहे थे। ताकि ग्राहकों के आने पर खाली ड्रमों की बिक्री की जा सके। दोपहर बाद वे फिर शेष बचे ड्रमों के ऊपरी हिस्से को काटने लगे। इसी बीच एक खाली ड्...