गाजीपुर, जून 5 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के कंचनपुर गांव में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पर्यावरण सुरक्षा पर चर्चा कर कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोगों को पौधे वितरित किया गया। समाजिक संगठन सौहार्द एवं बंधुत्व मंच ने पर्यावरण सुरक्षा और संवैधानिक मूल्यों पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संविधान के उद्देशिका की शपथ लेकर की गई। मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास संस्थान के मुख्य सलाहकार मनोज तिवारी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी को जागरूक होना होगा। अन रिसाइक्लिंग प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए शपथ लिया गया। कार्यक्रम में विकास कुमार, दिनेश कुमार, कमाल अंसारी, प्रदीप मद्धेशिया, सोनू गुप्ता, निखिल आनंद, राकेश कुशवाहा, रामअवतार मौर्य...