पूर्णिया, सितम्बर 28 -- पूर्णिया। सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के उप-महानिरीक्षक राजेश टिक्कू के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकाक्षी कार्यक्रम "स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। संजीव कुमार( द्वितीय कमान अधिकारी प्रशासन) ने अपने बलकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि इसका उदेश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। प्रत्येक व्यक्ति सिर्फ एक घंटा,एक दिन,एक साथ स्वच्छता प्रति समर्पित कर एक सुन्दर व सुसज्जित समाज का निर्माण कर सकते हैं। साथ-साथ उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः बंद करने का अनुरोध किया। स्वच्छता अभियान में क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के अमित कुमार उप-कमान्डेंट,अधीनस्थ अधिकारीगण व अन्य बलकर्मियो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...