मोतिहारी, जून 5 -- मोतिहारी, हप्रि. । मोतिहारी नगर निगम को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के नर्दिेश पर एकल उपयोग प्लास्टिक को जब्त करते हुए जुर्माना वसूल करने के लिए 01 जून से 05 जून तक अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को शहर के मीना बाजार, सब्जी मंडी, मेन रोड, मधुबन छावनी चौक व मोतीझील रोड में अभियान चलाया गया है। इस दौरान दुकानदारों से लगभग 14 किलो प्लास्टिक जब्त की गयी। वहीं 4200 रूपये जुर्माना की राशि वसूली की गयी। सभी एकल उपयोग प्लास्टिक के उपभोक्ताओं व वक्रिेताओं को फटकार लगाते हुए, पुनः इसका इस्तेमाल नहीं करने का नर्दिेश दिया गया। इस अभियान का नेतृत्व कर दारोगा अरूण कुमार मश्रिा ने किया। जिसमें कार्यालय के विधि सहायक अवधेश कुमार ठाकुर, सहायक प्रफुल चन्द्र, अमीन निरंजन कुमार सुमन, कम्प्यूटर ऑपरेटर...