झांसी, दिसम्बर 21 -- झांसी, संवाददाता। प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-ललितपुर एनएच पर बिजली औद्योगिक इलाके में रविवार तड़के तीन बजे एक प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा। मजूदरों में भगदड़ मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड, आर्मी, भेल, डायमंड सीमेंट कंपनी सहित अन्य दमकल गाड़ियों के 100 फेरे नाकाफी रहे। 16 घंटे बाद भी शोले धधकते रहे। हालांकि देर शाम आग बुझ गई। लेकिन, धुआं उठता रहा। आग से अब तक करीब 6 से 7 करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला नंदनपुरा निवासी साजिद खान का ललितपुर हाइवे स्थित बिजौली औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक स्क्रैप का बड़ा गोदाम है। जहां से स्कैप का माल मशीनों से टुकड़े कर बा...