प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे में मनाए जा रहे पर्यावरण पखवाड़ा के तहत प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक कचरे को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में प्लास्टिक कचरे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। यात्रियों से कहा कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज न करें। उत्तर मध्य रेलवे में पर्यावरण पखवाड़ा के तहत तमाम जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में प्लास्टिक के कम से कम उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह भी कहा गया कि स्टेशनों पर सूखे एवं गीले कचरे के अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए हैं। यात्री कचरा फेकने के लिए इन डस्टबिन का प्रयोग करें। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार 28 से 30 मई तक पर्यावरण पखवाड़ा के तहत स्टेशनों के स्टॉलों का निरीक्षण किया जाएगा। ...