कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका सभागार में पालिका के सफाईकर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सफाईकर्मियों को स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन की सफाई दिलाई गई। पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला में भारत सरकार द्वारा भेजी गई टीम के इंचार्ज शरीफ मंसूरी ने प्लास्टिक उन्मूलन विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने, नाला और सीवर सफाई सेफ्टी किट के उपयोग व स्वच्छ भारत मिशन सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवम सिंह ने भी स्वच्छ भारत मिशन और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों को प्लास्टिक उन्मूलन की शपथ दिलाई। का...