नोएडा, अगस्त 8 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सेक्टर-32 में फूड कोर्ट का निरीक्षण किया। यहां सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इंदु प्रकाश व गौरव बंसल के नेतृत्व में टीम ने सेक्टर-32 स्थित बेल्जियम फ्राइस एवं चिलागो पिज्जा फूड कोर्ट का निरीक्षण किया। यहां सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा था। इस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद टीम ने सेक्टर-51 स्थित क्लाउड नाइन के पास निरीक्षण किया। यहां अस्पताल के सामने कुछ सब्जी वालों ने ठेला लगा रखा था। यह सब्जी वाले रोजाना गंदगी को अस्पताल के सामने ही फैला देते थे। इस पर प्राधिकरण ने शुक्रव...