पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत श्रीनगर प्रखंड की खूंटी धुनेली पंचायत में संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का गुरुवार को उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने इकाई के संचालन, प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण, छँटाई और प्रसंस्करण की प्रक्रिया का गहनता से जायजा लिया। उप विकास आयुक्त द्वारा इकाई में लगे उपकरणों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर डीडीसी ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया और इकाई के कर्मचारियों को इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...