औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने नवीनगर प्रखंड के रामपुर पंचायत के प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यूनिट पर कार्यरत कर्मियों से प्लास्टिक अपशिष्ट के बारे में जानकारी ली। इस क्रम में यूनिट पर कार्यरत सभी मशीनों की तकनीकी क्षमता एवं उनके कार्य करने के तरीके के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यूनिट को और क्रियाशील बनाने के लिए इसे और वृहद करने की आवश्यकता है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया कि यूनिट को और स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए। प्लास्टिक के अलावा अन्य ठोस अपशिष्ट का फॉरवर्ड लिंकेज करने पर फोकस किए जाने की आवश्यकता है ताकि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई अथवा स्वच्छता समाधान केंद्र पर आने वाले विभिन्न प्रकार के कचरे का अंतिम निपटान किया जा सके। कर्मियों को क...