पाकुड़, जुलाई 30 -- प्लास्टिक अपशिष्ट पृथक्कीकरण केंद्र बना पसरी पड़ी है गंदगी, बना असामजिक तत्वों का अड्डा हिरणपुर। एसं कहां तो बात प्लास्टिक अपशिष्ट पृथक्कीकरण केंद्र के जरिये पूरे पंचायत के कचरे साफ करने की थी। लेकिन मोनिटरिंग के अभाव में यहां खुद केंद्र में ही गंदगी पसरा पड़ा है। हम बात कर रहे हैं हाथकाठी पंचायत के गोविंदपुर व बाबूपुर गांव में बने लाखों रुपये के प्लास्टिक अपशिष्ट पृथक्कीकरण केंद्र की। जो इन दिनों शराबियों का अड्डा बना हुआ है। हाल में निर्माण किये गए दोनों केंद्र के मुख्य दरवाजे टूटे हुए हैं। अंदर बियर के खाली बोतलें चीख-चीख कर स्थिति बयां करने के लिए काफी है। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि ये केंद्र इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। दरअसल पंचायत क्षेत्र में बेकार पड़े प्लास्टिक व अन्य कचरे से मुक्ति दिलाने के लि...