फतेहपुर, अक्टूबर 23 -- सुल्तानपुर घोष। एक घर में छत की रेलिंग में प्लास्टर के दौरान नजदीक से गुरजी एचटी लाइन की चपेट में आकर मजूदर की मौत हो गई। परिजनों ने मकान मालिक पर जबरन काम कराने का आरोप लगा थाने में शिकायत की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी दुरजी देवी ने बताया कि 43 वर्षीय बेटा शिवराज मजदूरी करता है। गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के ही अहमदपुर निवासी एक व्यक्ति बेटे को मजदूरी के लिये बुला कर ले गए। उनकी छत में रेलिंग का प्लास्टर होना था। छत के पास से एचटी लाइन गुजरी थी। बेटे ने प्लास्टर से पहले तार में प्लास्टिक के पाइप डलवाने की बात कही लेकिन मकान मालिक माने नहीं और जबरन बेटे को काम पर लगा दिया। इसी दौरान बेटा शिवराज करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत ह...