नोएडा, मई 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में गुरुवार की सुबह एक टावर में प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा। इससे ओपन एरिया में खड़ी एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में प्लास्टर गिरने की कई घटना हो चुकी है। शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सोसाइटी की एओए के अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को टावर ए के पास ओपन एरिया की पार्किंग से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा। प्लास्टर गिरने से नीचे खड़ी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों का कहना है कि घटना के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आरोप है कि हर टावर के बाहरी हिस्से और अंदर प्लास्टर जगह-जगह से झड़ रहा है। पिछले दिनों बारिश और आंधी के कारण एक गाड़ी पर प्लास्टर ...