इंदौर, जून 26 -- इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर (जमींदार), सिलोम जेम्स (प्रॉपर्टी डीलर) और बल्लू अहिरवार (सिक्योरिटी गार्ड) को सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन तीनों का सीधे तौर पर हत्या में हाथ नहीं था। लेकिन इन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश की, जो अपराध है। पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने पैसों लालच में हत्या से जुड़े अहम सबूतों को ठिकाने लगाने की साजिश रची।भागमभाग में पकड़े गए आरोपी पूर्व खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सईम ने बताया कि ये तीनों सबूत नष्ट करने के बाद हरिद्वार, भोपाल, और अशोक नगर की ओर भाग निकले। उनकी इस भागदौड़ ने उनके अपराध को और पुख्ता कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में ये तीनों इंदौर के देवास नाका स्थित फ्लैट से एक संद...