नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- रिलायंस जियो की ओर से अलग-अलग कीमत वाले कई प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प यूजर्स को दिया जा रहा है। इनमें से कुछ प्लान्स OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं। हम आप आपको उन प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। आइए आपको इन प्लान्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।949 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ग्राहकों को यह प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी का फायदा देता है और रोज 2GB डाटा इससे रीचार्ज करने की स्थिति में मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी मिल जाता है। प्लान से रीचार्ज करने वालों को 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें- इन 10...