रुद्रपुर, जुलाई 9 -- दिनेशपुर। संवाददाता नगर पंचायत के वार्ड-1 गांधी नगर मार्ग पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरू हो चुका है। नगर पंचायत अध्यक्ष मंजीत कौर तथा अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने मार्ग पर बने गड्ढे भर दिए हैं। अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि बारिश में मार्ग की हालत लगातार खस्ता हो चुकी है। बारिश में खस्ता हाल मार्ग पर हादसा होने की आशंका रहती है। थोड़ी सी बारिश होते ही गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसके बाद पता ही नहीं चलता कि पानी में गड्ढा बना हुआ है और इससे हादसा हो जाता है। इसी को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से बुधवार को जेसीबी तथा टैक्टर ट्राली से रेता बजरी तथा खोचर से गढडे भरान का कार्य किया गया। फिलहाल इस मार्ग पर गड्ढों को भरने का काम जारी है। ताकि हादसे की आशंका न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...