चंदौली, जुलाई 26 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। देश की सीमा पर डटकर सुरक्षा में अपना योगदान देने में जिले के जाबांज भी पीछे नहीं है। करगिल युद्ध में यहां कोई जवान भले ही शहीद न हुआ हो लेकिन ड्यूटी के दौरान यहां के जवानों ने अपनी जान की आहूति जरूरी दी है। पड़ाव के बहादुरपुर गांव निवासी अवधेश यादव पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे लेकिन अब तक उनकी याद में न तो मूर्ति लगाने का काम पूरा हो पाया और न ही प्रवेश द्वार बना। वहीं आजादी के समय शहीद हुए जाबांजों की याद में बन रहा स्मृति स्थल अब तक अधूरा है। हालांकि चहनियां के मारुफपुर निवासी रहे शहीद चंदन राय की याद में की गई घोषणाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। साल 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में चंदौली जिले के बहादुरपुर गांव निवासी अवधेश यादव शहीद हो गए थे। अवधेश यादव के शहीद होने के ...